आगरा झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चार बोगियों में लगी आग

ब्रेकिंग:
आगरा झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चार बोगियों में लगी आग।
आगरा से झांसी रूट पर सफर कर रही थी ट्रेन।
पातालकोट ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग।
ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मची चीखपूकार।
फायर टेंडर सहित रेलवे प्रशासन और इलाका पुलिस मौके पर।
ट्रेन के अंदर भीषण आगजनी से अभी तक कोई जनहानि की नहीं है खबर।
मौके पर रेलवे प्रशासन और इलाकाई पुलिस आग पर काबू करने का कर रही है प्रयास।।।