October 4, 2025 20:38:12

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अतिक्रमणकारियों ने विवाह भवन को बना दिया पशुओं का तबेला

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनपद चंदौली:-
मनबढ़ अतिक्रमणकारियों ने विवाह भवन को बना दिया पशुओं का तबेला, जिम्मेदार मौन

गांव के ही मनबढ़ अतिक्रमणकारियों द्वारा विवाह भवन सहित तालाब के भीटों
किया गया है अवैध कब्जा

15 वर्ष पूर्व बना था विवाह भवन व आदर्श तालाब, नहीं मिलता ग्रामीणों को लाभ

महादेवपुर कला ग्राम पंचायत का है पूरा मामला

आईपीएफ राज्य कार्य समिति के सदस्य ने उठाया मुद्दा

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत महादेवपुर कला ग्राम पंचायत में शासन द्वारा 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को सुविधा के लिए विवाह भवन का निर्माण कराया गया था। विवाह भवन के पास में ही सार्वजनिक आदर्श तालाब का भी शासन द्वारा भारी भरकम धन खर्च कर सुंदरीकरण कराया गया था। लेकिन इन दोनों सुविधाजनक स्थलों का लाभ गांव के ग्रामीणों को बिल्कुल ही नहीं मिल पाता है। गांव के ही कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा विवाह भवन पर अवैध कब्जा कर पशु बांधने का कार्य किया जा रहा है तो वही अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब के भीटों पर भी अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया गया है। यह मुद्दा मीडिया से रूबरू होते हुए बुधवार को आईपीएफ राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने गांव में निरीक्षण के दौरान उठाया। उन्होंने ने वर्तमान सरकार को नाकाम ठहराते हुए स्थानीय तहसील के अधिकारियों को भी कोशा। कहा इस सरकार में अतिक्रमणकारियों का चारों तरफ बोलबाला है।

बतादें कि महादेवपुर कला ग्राम पंचायत में बना विवाह भवन पूरी तरह जर्जर हो तो गया ही है लेकिन इस विवाह भवन पर वर्षों से मनबढ़ अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है। यह मनबढ़ अतिक्रमणकारी विवाह भवन में पशु बांधकर उसे जर्जर बनाने के साथ ही पूरी तरह पशु तबेला में तब्दील कर चुके हैं। यही नहीं पास में ही बना आदर्श तालाब के भीटों पर भी गांव के ही दबंग अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर धौंस जमाने का कार्य किया जा रहा है। आदर्श तालाब में कुछ मनबढ़ किस्म के लोग अपनी दबंगई पर उतारू होकर मछली पालन का भी कार्य करते हैं। जिससे ग्रामीण न तो विवाह भवन का लाभ उठा पाते हैं और ना ही विवाह भवन के पास बने आदर्श तालाब का। शासन द्वारा 15 वर्ष पहले ग्राम पंचायत में विवाह भवन व आदर्श तालाब का निर्माण कराया गया ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सके। लेकिन यह दोनों सुविधा मनबढ़ अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ती गई और आगे भी चढ़ती जाएगी। यह कहना ग्रामीणों का है। इसलिए की स्थानीय प्रशासन पूरी तरह कुंभ करणीय निद्रा में सोई हुई है। वही गुरुवार को गांव में पहुंचे आईपीएफ राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने गांव के लोगों से उनका दुख दर्द जाना तो लोगों ने एक शुर में बताया कि यहां गरीबों को सुविधा के लिए विवाह भवन बनाया गया साथ ही आदर्श तालाब बनाया गया। लेकिन यह सभी सुविधाएं मनबढ़ लोगों की भेंट चढ़ चुकी है। जिससे हम गरीब लोग पूरी तरह सरकार की सुविधाओं से वंचित रह जा रहे हैं। यह मुद्दा मीडिया से रूबरू होते हुए अजय राय ने उठाया। कहा कि वर्तमान कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरफ फिसड्डी साबित है। इस सरकार में गरीबों का कहीं भला नहीं है। यदि सरकार किसी प्रकार की योजना चला भी रही है तो वहां मनबढ़ अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जा रहा है। जिससे गरीबों व मजदूर लोग उस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहे हैं। अजय राय ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह कुंभकणीय निद्रा में सोए रहते हैं। कहा कि इसकी शिकायत मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें