मुकदमों की ई – फाइलिंग योजना अग्रिम आदेश तक स्थगित
1 min read
जनपद प्रयागराज :
मुकदमों की ई – फाइलिंग योजना अग्रिम आदेश तक स्थगित।
हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जिला जजों को भेजा आदेश।
18 अक्टूबर को हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किया था पत्र।
वादकारियों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी जिला अदालत में ई- सेवा केंद्रों से ई फाइलिंग की शुरुआत करने की घोषणा की थी।
ई-फाइलिंग व्यवस्था को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट और लखनऊ पीठ के वकीलों में आक्रोश।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में हाई कोर्ट प्रशासन के इस निर्णय पर विरोध जाहिर कर की थी आपात बैठक।।