मानक के हीसाब से नहीं हो रहा है काम लोगों ने जताई नाराजगी
1 min read
मानक के हीसाब से नहीं हो रहा है काम लोगों ने जताई नाराजगी
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
चन्द्रा लोहगरा सम्पर्क मार्ग में बनरही सड़क में हो रही अनियमितता बिना सड़क की सफाई किये और निर्धारित नियमानुसार डालीं जाने वाली गिट्टी की जगह क्रेशर प्लांट से निकलने वाला ड्रस्ट सड़क में डाला जा रहा है सफाई नहीं की जा रही है बिना सफाई किये डामल की जगह जला मोबिल और पानी मिलाकर डाला जा रहा है जिससे सड़क काली दिखाई दे सड़क बनाने वाले ठेकेदार महोदय जी का कहना है कि जो हमें पी डब्लू डी से आर्डर मिला है हम वहीं तो कर सकते हैं कोई अपने धर से लगा कर सड़क नहीं बनायेगा पी डब्लू डी के उच्च अधिकारी महोदय जी बताते की कृपा करें बिना सड़क साफ किये डामल के स्थान पर जला मोबिल और गिट्टी की जगह क्रेशर प्लांट से निकले ड्रस्ट को डालकर मानक के अनुसार सड़क नहीं बनाई जा रही है इसलिए ग्रामीण और नामित ठेकेदार के बीच अप्रिय धटना हो सकती है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी महोदय इसको संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्य करवाने का कष्ट करें नहीं तो जो भी अप्रिय धटना होगी उसके जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार महोदय जी होंगे