चंदौली में एंबुलेंस संचालन की फर्जीवाड़ा निर्देशक स्तर से आए है जांच का निर्देश।
1 min read
चंदौली में एंबुलेंस संचालन की फर्जीवाड़ा निर्देशक स्तर से आए है जांच का निर्देश।
चंदौली जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हुआ है। जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई चलाई जा रही है 102 नंबर एवं 108 की एंबुलेंस संचालको द्वारा फर्जी लाभार्थी दिखा कर एक दिन में कम से कम 2 और अधिक से अधिक 24 बार चक्कर लगाना दिखाया गया है। जिससे मामले को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश द्वारा मामले की जांच करने के लिए लिए मुख्य चिकित्सा को निर्देश किया है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फर्जी वाडे की जांच के लिए ब्लॉक अस्तर की टीम की गठित कर दी गई है।
संदीप कुमार सo संपादक