
चंदौली पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आज दिनांक 30/06/ 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री सुखाराम भारती द्वारा अधिवर्षवा आयु पूर्ण करने वाले पुलिस विभाग के 1-उ0नि0ना0पु0 श्री हरिशंकर यादव 2-उ0नि0ना0पु0 श्री सूर्य नारायण राय 3-उ0नि0स0पु0 श्री मुमताज अहमद 4-उ0नि0ना0पु0 श्रीकांत यादव S- ओ0 पी0 श्री राम प्रकाश सिंह तथा 6-कुक गौरी शंकर शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर पुष्पमाला प्रशिक्त पत्र उपहार भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख सहायक जीवन का कामना के साथ भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए।विदाई दी गई। *सह संपादक संदीप कुमार*