गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को फरेंदा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जनपद महाराजगंज फरेंदा कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है।फरेंदा थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 134 /2022की धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को फरेंदा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत फरार चल रहे गौस मोहम्मद उर्फ छोटू पुत्र सलीम निवासी फरेंदा बुजुर्ग टोला गुजरपुरवा को भैया फरेंदा कस्बा थाना फरेंदा से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को भैया फरेंदा कस्बे के पास खड़े होने की सूचना मिली। फरेंदा पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर गैंगस्टर को धर दबोचा। गिरफ्तार गैंगस्टर अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित राय,उपनिरीक्षक रामकिशुन यादव, कॉन्स्टेबल अजीत चौधरी,सियाराम चौधरी शामिल रहे।