करोडों के चरस के साथ अंतर राज्यीय गिरोह का सदस्य हुआ गिरफ्तार।

करोडों के चरस के साथ अंतर राज्यीय गिरोह का सदस्य हुआ गिरफ्तार।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाने के लिए महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के आदेशानुसार सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में चलाए जा रहे मुहिम में आज महराजगंज जिले के कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा आज कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर नहर के पास से विशाल चौरसिया पुत्र विनय चौरसिया को पुलिस ने 9 किलो चरस के साथ सुबह के 3:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों की सूचना पर स्वाट टीम के प्रभारी स्वतंत्र सिंह को सूचना मिलते ही अपने टीम के साथ मुखविर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुचे और उसी समय विशाल चौरसिया नामक व्यक्ति जो चरस के साथ नेपाल निकलने के चक्कर में था जिसको कोतवाली पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया । गिरोह के बारे में और जानकारी के लिए पूछताक्ष की जा रही है । वही उपरोक्त अपराधी का पर्दाफाश करते हुए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया की पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक की तरफ से 15000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है ।