सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल के अथक प्रयास से चंदन नदी में पुल निर्माण का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा किया गया।
1 min read
सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल के अथक प्रयास से चंदन नदी में पुल निर्माण का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा किया गया।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर
नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा 317 क्षेत्र के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत सुकरहर ग्राम सभा के समीप चंदन नदी में विधायक प्रेम सागर अथक प्रयास से पुल निर्माण कार्य करवाया गया जिसका लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा लोकार्पण किया गया जिससे क्षेत्र के करीब 20 गांव के लोगों को इस पुल से आने जाने की सुविधा मिली है जो कि बरगदवा से मुख्यालय जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर की दूरी कम हो गई जिससे क्षेत्र केकिसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही मंत्री महोदय ने संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई चेतावनी दिया कि किसी भी कीमत पर किसी लापरवाही को माफ नहीं किया जाएगा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई किया जाएगा इसी कड़ी में पथलहवा नारायणी नदी में पथलहवा के सामने अधिकारियों को पूल बनाने के लिए दस्तावेज तैयार करने का निर्देश दिया ताकि सोहगी वरवा मुख्यालय आने जाने के लिए सुविधा हो जाए नदी में पुल न होने के कारण मानो ऐसा लगता है कि वह विदेश है गंडक नदी में पुल बन जाने से सोहगी बरवा से लेकर बिहार तक के लोगों को महाराजगंज जिले में आने के लिए सुविधा हो जाएगी किसी के साथ साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किए किए ओढ़ वलियां से मैरी होते हुए चंदन नदी पुल पार करके नौतनवा जाने में सुविधाजनक रास्ता हो जाए इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द इसका दस्तावेज तैयार करा कर हमें मुहैया कराने ताकि समय पर काम हो सके इसके साथ-साथ बहुत सारे बातें माननीय मंत्री जी ने बताई जिसके उक्त मौके पर माननीय विधायक प्रेम सागर पटेल जी पूर्व विधायक अवनींद्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ महंत बाबू संचालन कर्ता जितेंद्र पाल निपेंद्र सिंह शिव धाम इटहिया मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी मंच पर उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे