चोरी की मोटरसाईकिल व मोबाईल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
चोरी की मोटरसाईकिल व मोबाईल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज दिनांक 15.07.2022 को प्रशिक्षु उ0नि0 दीपक कुमार गुप्ता मय हमराह के चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के क्रम में कसिहार चौराहे पर मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर एक व्यक्ति द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल व चोरी की मोबाईल फोन के साथ मलाँव की तरफ से आ रहा है । जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी के माध्यम से उक्त मोटरसाईकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेरकर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राहुल उर्फ नाऊ पुत्र स्व0 महेश निवासी ग्राम कसिहार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर बताया । उक्त व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट के एच0 एफ0 डिलक्स हीरो चेचिस नं0 MBLHAR20XHGE13020 व 01 अदद मोबाईल NARZO, IMEI NO.862065052221272 तथा IMEI NO.862065052221264 बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना बेलीपार पर मु0अ0सं0 98/2022 धारा 41, 411 भादवि बनाम राहुल उर्फ नाऊ उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय 22.00 बजे कसिहार चौराहा से अंतर्गत धारा 41,411 भादवि में गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
01. राहुल उर्फ नाऊ पुत्र स्व0 महेश निवासी ग्राम कसिहार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
02. गिरफ्तारी का स्थान व समय– कसिहार चौराहा दिनांक 15.07.2022 समय 22.00 बजे
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 98/2022 धारा 41, 411 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी
01. चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स
02. चोरी की एक अदद मोबाईल रीयलमी नार्जो
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण
01- प्रशिक्षु उ0नि0 दीपक कुमार गुप्ता थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
02- का0 अनिकेत सिंह थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
03- का0 राजकुमार गौतम थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
04- का0 जय प्रकाश यादव – थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर