थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
आज दिनांक 30/11/2022 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय द्वारा थाना चौक का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्रीमान जी द्वारा थाना परिसर , थाना मालखाना , थाने पर रखे शस्त्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित रजिस्टरों की जांच की गई , निरीक्षण के दौरान थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त उप निरीक्षकगण मौजूद रहे जिनके द्वारा शस्त्रों की हैंडलिंग करवाई गई एवं तथा शस्त्रों तथा कारतूसों का डिस्प्ले किया गया