जनपद कानपुर:केसा विजिलेंस द्वारा भोर सुबह जबरन घरों में घुसकर बिजली का छापा मारने पर जनता हुई नाराज़ दिया सम्बंधित थाने को प्रार्थनापत्र की कार्यवाही की !
1 min read
जनपद कानपुर:केसा विजिलेंस द्वारा भोर सुबह जबरन घरों में घुसकर बिजली का छापा मारने पर जनता हुई नाराज़ दिया सम्बंधित थाने को प्रार्थनापत्र की कार्यवाही की !
कानपुर-मामला है थाना अनवरगंज अंतर्गत 78/208 का
जहाँ पर केसा विजिलेंस द्वारा भोर सुबह छापेमारी की गई।लोगो का आरोप है कि हमारी बहन बेटियां सो रही थी जबरन घर का दरवाज़ा खुलवाकर विजलेंस के लोग घर मे घुस आए और चेकिंग करने लगे।
कुछ लोगो का ये भी आरोप है कि पड़ोस के घर मे घुसकर केसा विजलेंस के लोग बिना दस्तक दिये हमारे घर मे घुस आये हमारे छोटे-छोटे बच्चे जोकि सो रहे थे उनके इस तरह से घर मे घुसने से काफी डरे हुए हैं।
इस तरह से जबरन सुबह लगभग 5 बजे घरों मे घुसकर छापेमारी करने से लोगो मे काफी आक्रोश है जिसके सम्बंध में थाना अनवरगंज में प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई।