
प्रधानमंत्री के ससंदीय क्षेत्र में किन्नर समुदाय समाज की समस्या को देखते हुए जनता से वादा किया कि अबकी आगामी चुनाव में किन्नर समाज से मेयर पद के लिए खड़ा होगा व पार्षद प्रत्याशी के रूप में भी खड़ा होगा। सलमान किन्नर (किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष) उनका कहना है कि 2014 में थर्ड जेन्डर कानून के तहत किन्नर समाज को अधिकार मिला है। यह चुनाव लड़ने के लिए बहन, बेटियों को अधिकार और न्याय दिलायेगा। काशी की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त करायेगा। सबको बार-बार देखा, एक बार किन्नर समुदाय को भी चुनिये पत्रकार मित्र से निवेदन है कि किन्नर समाज का सहयोग करें। दिनांक 1 दिसम्बर 2022 दिन बृहस्पतिवार को पराड़कर भवन में दिन में 12:00 बजे प्रेस वार्ता पर अपनी काशी की जनता को शुभ सन्देश देगा। रोशनी किन्नर ने कहा कि समाज के सहयोग से हमारे घर का चूल्हा जलता है। बनारसी किन्नर का कहना है कि समाज हमारा अन्नदाता है। अन्नदाता के लिए उनके अधिकार के लिए आवाज उठाना जरूरी है।
आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस मेयर की चुनाव में किन्नर समाज की लाज रखी जाए। बहन, बेटी से निवेदन है हमारा परिवार नहीं है समाज ही हमाय परिवार है। 1-12
दिनांक 30.11.2022
किन्नर सदस्यह-
मो0नं0- 9335969440, 9580573225
सलाजन, अदा, निहारिका, अन्य सदस्य – सोनी जयसवाल, सुनील किय, दुर्गा सिंह, शौर्य, विजेता सिंह व अन्य ‘