चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा कला अंतर्गत नेवादा बाजार में बीती रात 2 ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के चोरी की सूचना।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा कला अंतर्गत नेवादा बाजार में बीती रात 2 ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के चोरी की सूचना।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दीपक सेठ निवासी पंचक्रोशी मार्ग की शिवम ज्वेलर्स व बच्चा सेठ निवासी औसानगंज की कृष्णानंद ज्वेलर्स की दुकानों का शटर चाड कर चोरों ने लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है।दुकान के समीप कटरे में चोरों ने लॉकर को तोड़ा है जबकि वही पास पड़े झोले में 2 जिंदा कारतूस व जमीन पर 2 जिंदा कारतूस भी मिला है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर शुरू की पड़ताल।