टोल प्लाजा पर टूटा विजली का पोल लगा रहा दुर्घटना की गुहार।

टोल प्लाजा पर टूटा विजली का पोल लगा रहा दुर्घटना की गुहार।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा राजा टोल प्लाजा पर प्लाजा के दोनों तरफ के विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं उत्तर तरफ का पोल टूट गया है जो कभी भी किसी राहगीर के ऊपर गिर सकता है और कोई अप्रिय घटना का शिकार बन सकता है, वहीं दक्षिण तरफ से गोरखपुर रोड पर पश्चिम साइड में स्थित विद्युत पोल टूट कर न्यून कोण बना हुआ है जो कभी भी किसी राहगीर पर गिर सकता है टोल प्लाजा के कर्मचारियों (दबँगो की टोली )की यह अड़ियल रवैया समझ से परे है। जब से यह टोल प्लाजा शुरू हुआ है तभी से कोई न कोई विवाद का घर बना हुआ है यहाँ आये दिन कुछ ना कुछ खुराफ़ात होता रहा है। इस टोल प्लाजा पर माफियाओ का चलता है भंडारा कार्यक्रम। जूठा आश्वासन देते हुए मैनेजर देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि विद्युत विभाग व एनएचएआई को सूचना दे दिया गया है जल्द ही इसे हटा लिया जायेगा।यह टोलप्लाजा पर आये दिन कुछ ना कुछ गुत्थी सुलगती ही रहती है।