बालोतरा में अज्ञात कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फैंक मानवता को किया शर्मसार।
1 min read
बालोतरा में अज्ञात कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फैंक मानवता को किया शर्मसार।
राजस्थान AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा में एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, अज्ञात कलयुगी मां ने नवजात शिशु को झाड़ियों में फैंक मानवता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को कंटीली झाड़ियों में फैंका गया, नवजात के रोने की आवाज आने पर राह चलते युवक ने दिया मानवता का परिचय शिशु को तुरंत पहुंचाया राजकीय नाहटा अस्पताल , बालोतरा के रेलवे स्टेशन के पास बबूल की झाड़ियों में मिली नवजात राह से गुजर रहे मुकेश कुमार ने बच्ची को पहुंचाया नाहटा अस्पताल, शिशु केयर यूनिट सेंटर में करवाया भर्ती
आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बच्ची को नाहटा अस्पताल से किया बाड़मेर शिफ्ट जहां नवजात का चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा उपचार,नवजात शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डाक्टरों ने नवजात को स्वस्थ बताया है।