दबंगई से घर के सामने खड़ी कर दी दीवार, सुनवाई नहीं।
1 min read
दबंगई से घर के सामने खड़ी कर दी दीवार, सुनवाई नहीं।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं करछना तहसील क्षेत्र के घुरपुर थाना अंतर्गत कर्मा चौकी क्षेत्र के बरौली गांव के मजरा पंडित का पूरा में दबंगों द्वारा एयरफोर्स के जवान के घर के दरवाजे पर दबंगई और शोरेपुस्ती के बल पर दीवाल खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिसकी शिकायत लगातार उप जिलाधिकारी करछना से की गई है, लेकिन रास्ता खाली नहीं कराया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन बंजर और ग्राम सभा की आबादी की भूमि है, उसी जमीन से होकर एयरफोर्स के जवान के घर तक जाने का रास्ता है।देश की रक्षा और देश की सेवा करने वाले जवान के घर तक जाने वाले रास्ते पर दबंगों के कब्जे को खाली कराने के बजाय पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा सफाई दी जा रही है। पीड़ित परिवार में विधवा महिला ने बताया कि दबंग की पहुंच ऊपर तक है जिसके चलते फरियाद नहीं सुनी जा रही है।