स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शिक्षा की अनोखी पहल
1 min readस्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शिक्षा की अनोखी पहल
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा-प्रयागराज। स्वामीविवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस )के उपलक्ष्य में आज प्रयाग संगम सेवा संस्थान व मंगल दल जसरा के तत्वावधान में रिंगवा मोड़ के पास मुशिहर बस्ती में शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी पहल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हर युवा शिक्षित हो,बस्ती के बच्चों को कॉपी किताब व पेन वितरित कर संस्थान के पदाधिकारी सत्यम द्विवेदी द्वारा एक घंटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया और विवेकानंद जी के जीवन-परिचय के बारे में जानकारी दी गयी। संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा द्वारा बताया गया कि बहुत जल्द संस्थान द्वारा अधिकारियों के मार्गदर्शन में जसरा ब्लॉक् के समस्त ग्रामसभाओ में प्रयाग संगम सेवा संस्थान के युवाओं द्वारा निशुल्क शिक्षा-प्रदान करने का श्रीगणेश किया जायेगा। इतना ही नहीं, सभी गावों की ऐसी बस्तियां जहाँ पर शिक्षा का अभाव है, वहाँ पर भी युवाओं द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम रावेन्द्र तिवारी, उमेश पटेल, अखिल त्रिपाठी, फूलचंद पटेल, योगेश यादव, अजीत मालवीय सहित कई युवा साथी मौजूद रहे।