October 2, 2025 02:39:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में तस्करों पर अंकुश लगा पाना अधिकारियों की बस की बात नहीं सूत्र।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में तस्करों पर अंकुश लगा पाना अधिकारियों की बस की बात नहीं सूत्र।

AiN ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज

 

आए दिन हो रहे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में जबरदस्त तस्करी पर तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियों में छाई हुई हैं तथा भारतीय खाद्यान्न की धड़ल्ले से नेपाल में खेप लगाई जा रही हैं इससे महंगाई चरम सीमा पर आ पहुंची है देखते ही देखते अगर ऐसे ही चलता रहा तो 1 दिन बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है आपको बताते चलें कि जनपद महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरहदी गांव सोनौली थाना क्षेत्र के खनुआ चौकी अंतर्गत खनुआ बरगदही आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा हरदी डाली से लेकर तथा सोनौली कोतवाली क्षेत्र में लक्ष्मी नगर ग्राम पंचायत से होते हुए सेमरा श्यामकाठ तथा उपरोक्त थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भगवानपुर चौकी से सटे जसवाल रघुनाथपुर अमहवा और

परसा मलिक थाना क्षेत्र में अहिरौली रेहरा महुलानी व सेवतरी मर्यादपुर पहाड़ी टोला झिंगटी उपरोक्त जगहों से आए दिन जबरदस्त तस्करी होती नजर आ रही है अगर इसमें सुरक्षा एजेंसियों की बात करें तो बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल तथा पुलिस बल तथा कस्टम विभाग सब मूकदर्शक बन बैठे हुए हैं अगर ऐसे में ही संबंधित पुलिस की बात करें तो संबंधित पुलिस के द्वारा सिर्फ अपना कोटा पूरा किया जा रहा है

जैसे?

मोटरसाइकिल वाले तस्करों को छोड़ कर साइकिल वालों को पकड़कर अपनी वाहवाही को लूटा जा रहा है संबंधित पुलिस के द्वारा।

अन्य जगहों से कैसे होती है तस्करी

अगर हम बात करें सोनौली थाना अंतर्गत दोनों पुलिस चौकियां से सटे सीमावर्ती गांव मे सुबह से ही तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर खाद कपड़ा चावल गेहूं धान चीनी आदि चीजों का स्टॉक बड़े पैमाने के तस्करों के घर में रख्खे जाते हैं तथा इन्हें रात के अंधेरे में नेपाल में प्रवेश करा दिए जाते हैं सीमावर्ती क्षेत्र के मजदूरों से।

अब बात करते हैं परसा मलिक थाना क्षेत्र में कैसे होती है वहां पर तस्करी

परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती गांव में खाद किराना सामान पशु कपड़ा कॉस्मेटिक सामान की निरंतर तस्करी जोरों शोर पर हैं ऐसे में संबंधित पुलिस के द्वारा सिर्फ 10या 20 बोरा खाद पकड़कर अपनी बेगुनाही का सबूत दिया जाता है और बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी को नजरअंदाज किया जाता है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें