क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का हुआ समापन बिना खेल के मानसिक विकास संभव नहीं है
1 min read
क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का हुआ समापन बिना खेल के मानसिक विकास संभव नहीं है
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा भीटा मेला बगिया में फाइनल टूर्नामेंट दादूपुर वनाम भीटा के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीटा की टीम को 40 रन पर ही संतोष करना पड़ा। दादूपुर की टीम ने इस मैच को बड़े आसानी से जीतकर अपने कब्जे में ले लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा बिना खेल के बच्चों का मानसिक विकास संभव नहीं है खेल से ही हमें नित नई सीख मिलती है । खेल हमें मानवता व शालीनता का पाठ भी पढ़ाता है । भीटा मेला बगिया में हो रहे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच समारोह में अपनी बातें रखते हुए उन्होंने कहा हमें युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना पड़ेगा युवा ही देश के भविष्य हैं।इस मौके पर सचिन हेमन्त सिंह प्रधान पति विपिन कुमार सुल्तान अहमद अशोक पाल जावेद अख्तर अन्नू पाण्डेय राजू द्विवेदीभयान मिश्रा बरम बाबा कमलेश मिश्र सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।आये हुए अतिथियों का आयोजक अखिल अहमद व छंगू दुबे ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।