वी डी ए और एडवरटाइजिंग एजेंसी के बीच पीस रहा आम आदमी

वी डी ए और एडवरटाइजिंग एजेंसी के बीच पीस रहा आम आदमी
वाराणसी। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र जो नगर निगम सीमा में शामिल हो गए हैं और जिन मकानों की छत पर होर्डिंग्स लगी है उन्हें वी डी ए द्वारा नोटिस तामील करायी जा रही की आप अपना अवैध निर्माण 3 दिनों में हटा लें लेकिन इसमें सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि आखिर जब गृह स्वामियों का अनुबंध विज्ञापन एजेंसियों से है तो नोटिस एडवरटाइजिंग कंपनी के एजेंट से तामील करानी चाहिए न कि गृह स्वामियों से क्योंकि गृहस्वामियों का अनुबंध एडवरटाइजिंग एजेंसी से है और कंपनी वाले उन्हें आश्वासन दिये हैं कि हम लोगो की सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बात हो रही।