गांव की समस्या,गांव में समाधान की थीम संग लगा ग्राम चौपाल।

गांव की समस्या,गांव में समाधान की थीम संग लगा ” ग्राम चौपाल।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
महराजगंज: घुघली विकास खंड के बैरिया गांव में शुक्रवार को आयोजित “ग्राम चौपाल” में उपस्थित राजस्व, कृषि,पंचायतीराज, ग्राम विकास,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने समक्ष आए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन,राजस्व,आंगनबाड़ी केंद्र,आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित आएअन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर चौपाल की सार्थकता को शत प्रतिशत सफल बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान किरन पटेल ने किया इस मौके पर कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी केदारनाथ द्विवेदी एवं ए0टी0एम0 अरविंद पटेल,पंचायती राज व ग्राम विकास विभाग से सर्वोत्तम विश्वकर्मा तथा राजस्व विभाग से विकास गुप्ता लेखपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।