मौत के सौदागर बने टाटा कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन के उच्च अधिकारी।

मौत के सौदागर बने टाटा कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन के उच्च अधिकारी।
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज। बारा तहसील क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के आसपास अवैध तरीके से राखड़ से खदान पाटे जाने को लेकर मामला चरम पर पहुँच गया है।
फ्लाई ऐश(रखड़)की खबर लगातार एक हफ्ते चलने से शासन और प्रशासन ने संज्ञान में लिया है।उप जिलाधिकारी बारा से वार्ता के दौरान ज्ञात हुआ कि जल्द ही राखड़ कारोबारियों पर जांच उपरांत बड़ी कार्रवाई होगी।
एसीपी बारा संतलाल सरोज ने वार्तालाप के दौरान कहा कि जनहित के खिलाफ कोई भी अनैतिक कार्य नहीं किए जा सकते। कोई भी कंपनी हो या भूमाफिया, कोई भी अनैतिक कार्य करते हुए पाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उपरोक्त संबंध में एसीपी बारा ने बताया कि अवैध तरीके से राखड़ के कारोबार पर जल्द ही लगाम कसेगी।इस बात पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।