October 3, 2025 12:45:02

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज में हलाल मुक्त भारत जागृति अभियान !

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज में हलाल मुक्त भारत जागृति अभियान !

हलाल अर्थव्‍यवस्‍था की निधि आतंकवाद के आरोपियों की सहायता करने के लिए; ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाए । – श्री. रमेश शिंदे

प्रयागराज : भारत के सभी व्‍यवहार ‘सेक्‍युलर’ संविधान के आधारपर किए जाते हैं, ऐसा कहा जाता है । इसी आधारपर इस्‍लामी शरीयत के नियमोंपर चलनेवाली ‘इस्‍लामिक बैंक’का भारत में प्रवेश रोका गया; परन्‍तु वही उद्देश्‍य आज ‘हलाल अर्थव्‍यवस्‍था’ द्वारा साध्‍य किया जा रहा है । इस भावी संकट को भांपते हुए हिन्‍दू जनजागृति समिति के माध्‍यम से देश के विविध स्‍थानों में ‘हलाल सर्टिफिकेशन : एक भारत विरोधी षड्यंत्र’ विषय पर जागृति की जा रही है । इसी के अंतर्गत प्रयागराज में अधिवक्‍ताओं के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया । रसूलाबाद में भूतपूर्व सैनिक और बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया गया । इसका आयोजन प्रयागराज उच्‍च न्‍यायालय के अधिवक्‍ता अवधेश राय ने किया था । प्रतापगढ़ में रानीगंज एवं चिलबिला क्षेत्र में अधिवक्‍ता धीरेंद्र श्रीवास्‍तव, जागृत हिंदू समाज एवं समाजसेवी श्री. पंकज उपाध्‍याय के माध्‍यम से आयोजन किया गया । भदोही में जीवनदीप इंस्‍टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के सभागृह में आयोजन किया गया । इस परिचर्चा में भदोही नगरपालिका के चेयरमैन श्री. अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के श्री. ओमप्रकाश पांडे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी, अनेक अधिवक्‍ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं व्‍यापारी क्षेत्र के लोग सहभागी हुए थे ।
हिन्‍दू जनजागृति समिति के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता श्री. रमेश शिंदे ने बताया कि वर्ष 2013 से आज तक हलाल अर्थव्‍यवस्‍था 2 ट्रिलियन डॉलर की बन चुकी है और इसके द्वारा आतंकवाद को फंडिग की जा रही है । पिछले कुछ समय से भारत में ‘हलाल’ उत्‍पादों की मांग की जारही है और हिंदू व्‍यापारियों को व्‍यापार करने के लिए ‘जमियत-उलेमा-ए-हिंद’ जैसे संस्‍थाआें से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेने के लिए बाध्‍य किया जा रहा है । जब उत्‍पादों को प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार के आधिकारिक संगठन ‘एफएसएसएआई’ (FSSAI) और ‘एफडीए’(FDA) हैं ही, तो अलग से प्राइवेट संस्‍था द्वारा ‘हलाल प्रमाणीकरण’ की आवश्‍यकता तथा वैध्‍यता क्‍या है ?
मुसलमानों द्वारा प्रत्‍येक पदार्थ अथवा वस्‍तु इस्‍लाम के अनुसार वैधता अर्थात ‘हलाल’ होने की मांग की जा रही है । उसके लिए ‘हलाल सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र)’ लेना अनिवार्य किया जा रहा है। इसके द्वारा इस्‍लामी अर्थव्‍यवस्‍था अर्थात ‘हलाल इकॉनॉमी’ को, धर्म का आधार होते हुए भी बहुत ही चालाकी के साथ सेक्‍युलर भारत में लागू किया जा रहा है । यह हलाल प्रमाणपत्र केवल मांसाहारतक सीमित न रहकर खाद्यपदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन, औषधियां, चिकित्‍सालय, गृहस्‍थी से संबंधित आस्‍थापन और मॉल के लिए भी आरंभ हो गया है । भविष्‍य में व्‍यापारी, उद्यमी, नागरिक, समाज व राष्ट्र के लिए बड़ा संकट खडा हो सकता है, इस पर विचार करना अत्‍यंत आवश्‍यक है । श्री. शिंदे ने अंत में कहा कि प्रत्‍येक राष्ट्रभक्‍त नागरिक का कर्तव्‍य है कि वह हलाल अर्थव्‍यवथा के खतरों को समझे, इसका विरोध करे और भारत का भविष्‍य सुरक्षित बनाने में सहयोग दे !

आपका नम्र,
श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्‍य समन्‍वयक
हिन्‍दू जनजागृति समिति के लिए,
(संपर्क : 9324868906)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें