अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन खत्म ,अब गरजेगा बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन खत्म ,अब गरजेगा बुलडोजर
महराजगंज:सदर तहसील क्षेत्र के उपनगर शिकारपुर स्थित भिसवा तिराहे के पास सिंचाई विभाग की नहर पटरी एवं उससे जुड़ी अन्य जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 72 दुकानों व मकानों को हटाने के लिए दिए गए। पहली ,दूसरी और तीसरी नोटिस के बाद अतिक्रमण को दुकानदारों द्वारा स्वतः हटाने की डेडलाइन 19 फरवरी रविवार को समाप्त हो गई है। इस कारण अभी तक नहीं हटाए गए अतिक्रमण पर सिंचाई विभाग,राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आज बुलडोजर जमकर गरजेगा,गौरतलब है बीते 14 फरवरी को तीसरी बार 72 लोगों को नोटिस मिलने के बाद पांच दिनों के भीतर जहां कुछ लोगों ने स्वतः संज्ञान लेकर अपने दुकान एवं आशियाने को खुद हटा लिया है वहीं कुछ अभी भी अनजान बने हुए हैं।सिचाई विभाग का कर्मचारी माइक के जरिये अंतिम चेतावनी के जरिये लोगो को अवगत भी कराया।