October 3, 2025 07:59:41

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

दिव्य सनातन एकता धर्मकुंभ/भरत महोत्सव का होगा आयोजन राघवेंद्र सिंह

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिव्य सनातन एकता धर्मकुंभ/भरत महोत्सव का होगा आयोजन राघवेंद्र सिंह

 

डुमरियागंज क्षेत्र के भारत भारी राम जानकी मंदिर में आगामी 6 अप्रैल कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी

सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भारतभारी स्थित राम जानकी मन्दिर प्रांगण में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में आगामी 4,5,6 अप्रैल को होने वाले दिव्य सनातन एकता धर्मकुंभ/भरत महोत्सव आयोजन के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यक्रम की सफलता हेतु का विधिवत रूपरेखा बनाकर कार्ययोजना तैयारकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्रम्हर्षि के उपाधि से सम्मानित इस मिट्टी के लाल महेश योगी का आगमन भारतभारी हो रहा हैं उनका संकल्प है कि देश के चारों कोने पर योग पीठ की स्थापना हो इसके लिए सिद्धार्थनगर जनपद के विभिन्न मन्दिरों से कुल 108 मिट्टी सहित कलश भारतभारी मन्दिर पर इकट्ठा होंगे उसके बाद भगवान भरत की पावन भूमि भारत भारी में मिट्टी का व मंगल कलश का पूजन व शक्ति पीठ दर्शनोपरांत केरल प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे केरल में जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि पर मंगल कलश पूजन व उस पावन भूमि का रज कण प्राप्त कर देवभूमि केरल से सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी धार्मिक स्थलों, जैसे चार धाम, 12 ज्योतिरलिंग, 52 देवी शक्तिपीठ तथा 321 ऋषियों की जन्मभूमि की पावन भूमि की मिट्टि का प्राप्त करने हेतु स्वामी महेश योगी द्वारा 2 वर्ष तक अनवरत सम्पूर्ण भारत वर्ष में यह दिव्य यात्रा संचालित होगी तदोपरान्त 2025 में समस्त तीर्थ स्थलों की ऊर्जामयी मिट्टी वापस लेकर अयोध्या आगमन पर दिव्य सनातन महाधर्म कुंभ का आयोजन होगा और चार दिव्य योग धाम की स्थापना हेतु अयोध्या से 11 वर्ष के लिए 9000 किलोमीटर की पद यात्रा आरंभ होगी। उन्होंने इस दिव्य यात्रा में सभी से सहयोगी बन कर मंगल कलश में अपने घर व पूजा स्थल की मिट्टी तथा आर्थिक अंशदान का सहयोग कर ईश्वर के इस महनीय कार्य में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया है

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें