अमरोहा- लूट के मामले को दबाने में 2 CO, 3 इंस्पेक्टर पर केस दर्ज।
1 min read
अमरोहा- लूट के मामले को दबाने में 2 CO, 3 इंस्पेक्टर पर केस दर्ज।
सीओ जितेंद्र सिंह लखनऊ में ASP पद पर है तैनात।
मामले में कुल 8 पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए लूट के मुकदमे में लगाई थी FIR
पुलिसकर्मियों ने लूटी हुई गाड़ी को लावारिस दिखाकर किया था नीलाम।
लुटेरों से मिलीभगत कर पुलिसकर्मियों ने किया था कारनामा।
अदालत के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर FIR हुई दर्ज।
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला।