शिक्षा वाटिका के रंग-बिरंगे फूल हैं छात्र-छात्राए
1 min readशिक्षा वाटिका के रंग-बिरंगे फूल हैं छात्र-छात्राए
महराजगंज,दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में सोमवार की सुबह 10:30 बजे से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा2022-23 में सम्मान सहित अच्छे अंकों को प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए टॉप फाइव मेधावियों को सम्मानित किया गया।
इनमें हाईस्कूल के क्रमशः कैफ सिद्दीकी,प्रिया मोदनवाल, नीरज शर्मा,आदित्यनाथ वर्मा व निखिल यादव तथा इंटरमीडिएट के क्रमशः तरन्नुम शाहीन,खुशी पटेल,श्रवण चौधरी,नीरज जायसवाल व सादिया खातून को फूलमाला पहना कर ,प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर तथा उनके अभिभावकों सतीश्वर पटेल ,औरंगजेब सिद्दीकी एवं पवन मोदनवाल आदि को शाल ओढ़ा कर व माला पहनाकर व अभिनन्दन कर मेधावी सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक प्रवंधक एवं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य व परतावल के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पंडित रवींद्र नाथ पांडेय ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन , माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र -छात्राएं शिक्षा रूपी बगिया के दिव्य सुगंधों से युक्त रंग-बिरंगे मनमोहक फूल हैं तथा शिक्षक गण उनके माली हैं,जो सर्व समाज को सुवासित कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि मेधावियों को सम्मान देना उन्हें नित्य नई मंजिलें छूने की प्रेरणा देना है।प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने कहा कि संस्था के सभी मेधावी छात्र -छात्राएं हमारे गौरव हैं जो हमारी संस्था से उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपनी अनूठी व अलग पहचान रखते हैं।गोष्ठी को संरक्षक राजेश त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, शैक्षणिक कार्य प्रभारी मनमीत कुमार पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में “हाऊ टू सेव द अर्थ” विषयक भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं बेसिक वर्ग से अंश सिंह, प्रिया त्रिपाठी, व आयुष दुबे , जूनियर वर्ग से हरिकेश यादव,परिमान्यताचौरसिया व पायल पटेल,तथा सीनियर वर्ग से विवेक प्रजापति, प्रिया मोदनवाल व अमित चौधरी आदि को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल सहित कृष्णानन्द दुबे,राजेंद्र कुमार, महेंद्र उपाध्याय, श्रवण विश्वकर्मा ,अम्बरीष दुबे,गोविंद तिवारी, भरत चौहान, बालकृष्ण यादव,रिद्धि मद्धेशिया,सीमा पांडेय,प्रदीप वर्मा,ऊषा सिंह,बबिता सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, नेहा पटेल,राजलक्ष्मी, अमृता पांडेय, नेहा मद्धेशिया, रिंशू चौरसिया,जहानुल्लाह खान,जिब्रील अली,विमलेश पांडेय, आराध्या रौनियार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं व अनेक अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS