तिब्र आंधी तूफान से nh730पर गिरा राजकीय पालीटेक्निक का बोर्ड,आवागमन बाधित, रास्ता साफ करने मे लगी पुलिस
1 min readतिब्र आंधी तूफान से nh730पर गिरा राजकीय पालीटेक्निक का बोर्ड,आवागमन बाधित, रास्ता साफ करने मे लगी पुलिस
महराजगंज : शिकारपुर उपनगर के भिसवा तिराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या730 के बगल में जन सामान्य के ध्यानार्थ लगा राजकीय पालीटेक्निक पुरैना का दिशा सूचक बोर्ड सोमवार की शाम 5:26 बजे आई तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि में अचानक भरभरा कर देखते ही देखते हाइवे के बीचोबीच गिर पड़ा। इसके गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया । इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।सुखद बात यह रही कि इस दौरान कोई यात्री वाहन इधर से नहीं गुजरा।अन्यथा उस वाहन के परखच्चे उड़ जाते और उसमें सवार यात्रियों की जान जा सकती है। लगभग दो घण्टे सक्रिय रहे इस आंधी तूफान के थमने के बाद भिटौली थाने की शिकारपुर चौकी पुलिस चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से भरी भरकम बोर्ड को हाईवे से हटवा कर किनारे फुटपाथ पर कराया ।आवागमन बहाल हुआ और तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS