खाना बनाते समय अचनक गैस सिलिंडर से लगी आग
1 min readखाना बनाते समय अचनक गैस सिलिंडर से लगी आग
महाराजगंज,घुघली क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर में बिगत रात मे सूरज चौधरी के घर खाना बनाते समय गैस रिसाव के कारण सिलिंडर में अचानक आग लग गई । आग का विकराल स्वरूप देख परिजनों व ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल सा हो गया।आग विकराल होता देख ग्रामीणों ने उस सिलेंडर को बगल के ही पोखरी में फेंक दिया । सिलेंडर पोखरी में ही धू धू कर जल रहा था । महाराजगंज फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लीडिंग फायरमैन सुरेश प्रसाद जी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर आग बुझाई।
आग बुझाने के बाद ग्रामीणों और परिवारी जनो ने राहत की सांस ली।ऐसी स्थिति मे जानमाल को कोई हानि नहीं पहुंची।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS