बिगड़ा मौसम का मिजाज
महराजगंज,सुबह धूप निकली तो लगा कि अब राहत मिलने वाली है, लेकिन तेज पुरवा हवा का असर शाम तक दिखने लगा। आसमान में घने बादल छाने के साथ ही बिजली चमकने लगी। दिन मे 12बजे से जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी शुरू हो गईं।फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों की चिता बढ़ गई।दो दिन पहले उपल वृष्टि व भयंकर वर्षा व आंधी से किसानो की भारी भरकम छति का सामना करना पड़ा। जायद की फ़सल नष्ट हो गईं। लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानसून भी किसान विरोधी होगा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी खिली और दोपहर में आसमान पूरी तरह साफ हो गया था। सर्द हवा की वजह से ठंड में कमी नहीं आई। दिन ढलने के साथ ही आसमान में बादल घने होने लगे और शाम होते-होते बिजली चमकने लगी। मौसम का बदला मिजाज देख किसान चितित हो उठे। किसानों को उत्पादन प्रभावित होने का डर सताने लग है। किसानों का कहना है कि किसी भी दशा में फसल बचाने की कोई जुगत नहीं लग रही है। दूसरी तरफ ठंड भी बढ़ गई है लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS