चौकी प्रभारी के स्थानांतरण पर की गईं विदाई,
1 min readमहराजगंज,चौकी प्रभारी भिटौली साहब राव के स्थानांतरण हो जाने पर रविवार को भिटौली में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील शुक्ल ने कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के प्रबंधक उमाकांत चौधरी और युवा समाज सेवी गौरव श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी को माल्यार्पण और अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर विदाई दी। गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि चौकी प्रभारी की कार्यशैली काबिले तारीफ है। उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया। इनके समय में भिटौली में अपराध पर अंकुश लगा है। रमेश जायसवाल, इन्द्र शुक्ल, चंदन मद्धेशिया, सुरेंद्र प्रजापति, पंकज रौनियार मौजूद रहें।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS