October 5, 2025 03:42:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कितनी बदली स्कूलों की सूरत ,हकीकत जानने पहुंची डायट प्रशिक्षु

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महराजगंज,परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करा उनकी भौतिक दशा व दिशा बदलने के उद्देश्य से जून2018 में भारत के सबसे बड़े अंतर्विभागीय कन्वर्जन्स प्रोग्रामों में से एक “ऑपरेशन कायाकल्प” उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई । इसके अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न मदों समग्र शिक्षा अभियान,ग्राम पंचायत निधि,जिला खनिज निधि,नगरीय क्षेत्र की विभिन्न निधियां,जल जीवन मिशन, मनरेगा इत्यादि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई ।इनसे अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं इनसे संबद्ध आंगनबाड़ी केंद्रों की मूलभूत अवस्थापनात्मक सुविधाओं को कायाकल्पित किया जा रहा है।

इनमें गेट,चारदीवारी, फर्श मरम्मत व टायलीकरण,खेलने के लिए पार्क, टाइल्सयुक्त लाइब्रेरी,डिजिटल क्लास रूम,बालक व बालिकाओं के लिए टाइल्स युक्त अलग-अलग शौचालय व मूत्रालय,खिड़की व दरवाजा मरम्मत,ब्लैक बोर्ड ,विद्युतीकरण,इंटरलाकिंग,पीने के पानी की टंकी व नल ,हाथ धोने हेतु हैंडवाश सिस्टम यूनिट,क्लास रूम में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर आदि की सुविधाएं शामिल हैं।डायट प्रशिक्षु जया त्रिपाठी ने जागरण को बताया कि हम लोगों द्वारा स्वतंत्र रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का मूल्यांकन सर्वे कर प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड किया जा रहा है।इसे संज्ञान लेकर विभाग कार्रवाई करेगा।यह सर्वे आगामी कार्ययोजना एवं बजट निर्धारण में सहायक होगा।इसमें अकेले डायट महराजगंज से 97 प्रशिक्षु बीते एक सप्ताह से आवंटित स्कूलों पर पहुंच कर इसका मूल्यांकन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे कोदइला,सिसवाराजा,सेमरा राजा,टिकुलहिया, किशुनपुर, तुलसीपुर, गनेशपुर, सोहरौना राजा,रघुवर छपरा,हरपुर महन्थ कुर्मी टोला, गंगराई, डेरवा,बलुवा,पिपरा खादर,चौपरिया, पिपरिया,छातीराम,सेमरा चंद्रौली आदि ग्राम पंचायतों के विद्यालय का मूल्यांकन करना है।

विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत  NEWS

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें