एस डी एम और तहसीलदार का तबादला, निचलौल में भी नई तैनाती
1 min readमहराजगंज,निकाय चुनाव बीतने के बाद तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में अभी-अभी सदर एसडीएम और तहसीलदार सदर का तबादला कर दिया गया है।
अपर एसडीएम दिनेश मिश्र को नया एसडीएम सदर बनाया गया हैं। वहीं सदर एसडीएम मोहम्मद जशिम का डिमोशन करके अपर एसडीएम सदर बनाया गया है, अब वे डीएम के साथ रहेंगे।
सदर तहसीलदार राजेशश्रीवास्तव को निचलौल का नया तहसीलदार का भार सौंपा गया है। तहसीलदार निचलौल वाचस्पति सिंह को सदर तहसील का कमान सौंपते हुए तहसीलदार सदर बनाया गया है।
सदर एसडीएम मोहम्मद जशिम और सदर तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव अक्सर अपने अंदरूनी लड़ाई के वजह से चर्चा के केंद्र में बने रहते थे। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारी तक को थी। अब दोनों को अलग-अलग करके इधर से उधर कर दिया गया है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह