भीषण हादसा, जाइलो ने मारी टैम्पो को टक्कर 4गम्भीर रूप से घायल,दो की हालत नाजुक
1 min read
महाराजगंज,पुरंदरपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवपुर चौराहे के समीप जेलो वाहन u p 56t2 917ने मोटरसाइकिल वाले को बचाने के चक्कर में ऑटो को मारी टक्कर भीषण हादसा चार लोग गंभीर रूप से घायल दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है ।घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भेजा गया ।खबर लिखे जाने तक घायलों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी। थाना पुरंदरपुर एसएचओ पुरुषोत्तम राव अपने दल बल के साथ मौके पर तुरंत पहुंचकर जेलो ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने पर भेज दिए घायलों को नजदीकी अस्पताल बनकटी में भर्ती कराया गया है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह