October 2, 2025 07:35:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

विभागीय अफसरों से तंग आकर खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लिखा मुख्यमंत्री को चिट्ठी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महराजगंज,जिलाधिकारी व जि़ला खनन अधिकारी जनपद महराजगंज को दिखावा करने के बजाय वास्तविकता पर ध्यान
ध्रुवनारायण ओझा पुत्र श्री भोला ओझा ग्राम सोनबरसा क्षेत्र सिसवा थाना कोठीभार तहसील निचलौल जनपद महराजगंज निवासी ने एक आई जी आर एस जिसका नम्बर 4001872300772के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज को एक शिकायत बेलवा घाट सोनबरसा से बलुया टोला तक नदी मे बिना परमिट का अवैध व जबरिया बालू का खनन किया जा रहा है ।यहा तक उनके भूमिधरी नम्बर मे भी स्थानीय थाना कोठीभार को मिलाकर हो रहा है ।जिसके कारण कृषि योग्य भूमि भी कटकर नदी मे मिलता जा रहा है ।जिससे नदी के अगल बगल के किसान परेशान है ।इधर अवैध तरीके से खनन करने वालों का कार्यवाही न होने से हौसला बुलंद होता जा रहा है और सम्बन्धित विभाग के कानों पर जूं नही रेंग रहा है ।यही नही उक्त आई जी आर एस पर जिलाधिकारी को खनन विभाग ने रिपोर्ट संख्या 150/2023-24/खनन सहायक /17मई 2023को यह भेजा है की कार्य दिवस से अवकाश मिलने पर मौके का निरीक्षण करके सम्बन्धित के विरुध्द कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।इस तरह का भेज कर उक्त आई जी आर एस को निस्तारण कर दिया गया ।जब की शिकायत पर कार्यवाही करने के बाद ही निस्तारण होना चाहिये ।अब प्रश्न यह है की जिस आई जी आर एस का निस्तारण का रिपोर्ट भेजे एक महीना हो गया और निस्तारण करने वाला विभाग कार्यवाही आज तक नही किया इससे साबित हो रहा है की अवैध बालू खनन कराने मे स्थानीय थाना के साथ ही साथ पूर्ण रूप से खनन विभाग की भी संलिप्ता प्रमाणित करता है ।ऐसा इस लिए कहने पर विवश होना पड़ रहा कि दिनांक 12 जून 2023को निस्तारण किये गये आई जी आर एस के साथ अवैध किये जा रहे खनन का फोटो व बी डी ओ के साथ व्हाएट्सप के माध्यम से लिखकर जिलाधिकारी के साथ ही शासन प्रशासन को भेजकर कार्यवाही की मांग किया गया था। जिस के बाद खनन विभाग महराजगंज के द्वारा इस नम्बर 8887534822से मोबाईल नम्बर 8948884898 पर फोन करके मौके पर पहुंच कार्यवाही का आश्वासन दिनांक 12/6/2023को ही दिया गया परंतु खनन विभाग उसी दिन से कल जाने की बात कर रहा है लेकिन अब तक उनका कल नही आया क्यों की हर आज के बाद कल आता है। दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की यहा के जि़लधिकारी महोदय से की वह स्वयं तथा उनके सम्बन्धित बाबू को भी आज तक दिखावा से फुरसत नही मिला की जिस निस्तारण का रिपोर्ट भेजे खनन विभाग को एक महीना बीत गया उस विभाग को नोटिस करके यह जाने की जिसका निस्तारण किया गया है और उसमें मौके पर जाकर कार्यवाही की बात लिखी गयी तो विभाग मौके पर जाकर कौन सी कार्यवाही किये। इससे स्पष्ट होता है आई जी आर एस और शिकायत पत्र यहा तक मुख्यमंत्री हेल्फ़ लाईन 1076को मजाक व दिखावा बनाकर रख दिया गया है ।इसके बावजूद न्याय देने का दम भरना कहां तक सही है जो अपने आप मे प्रश्न बन गया जिसका उत्तर भविष्य के गर्भ मे है।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें