October 1, 2025 01:56:16

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

यूपी इस रोड के लिए 32 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण, सर्किल रेट से 4 गुना मिलेगी कीमत

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

यूपी के इस रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए किसानों को सर्किल रेट से चार गुना कीमत मिलेगी। इसके लिए 32 गांवों की 185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा ।
बरेली के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। प्रस्ताव एनएचएआई की भूमि अधिग्रहण कमेटी के पास दिल्ली भेजा गया है। मंजूरी के बाद किसानों को सर्किल रेट से चार गुना कीमत देकर जमीन का बैनामा एनएचएआई अपने नाम कराएगा। बरेली में 1650 करोड़ की लागत से रिंग रोड का प्रस्ताव 2021 में तैयार किया गया था।
अब पैतृक संपत्ति को कानूनी रूप से नाम करवाना जरूरी, जानें ये 7 खास बातें
चौबारी मुस्तकिल से रजऊ परसपुर तक 13 किमी लंबा बाईपास बनना है। धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक 19.2 किमी लंबा दूसरा बाईपास बनेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण जरूरी है। प्राथमिक आकलन के बाद एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की भूमि अधिग्रहण समिति को प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी के बाद इसे भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद अधिग्रहण होगा। रिंग रोड बनने से शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यातायात को रफ्तार मिलेगी।
32 गांवों की 185 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण-
UP के इस रिंग रोड के लिए 42 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बालकोठा, बादशाहनगर, सारनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुरा अटरिया, रोहता मुस्तकिल, रोहता अहतमली, साहसिया हुसैनपुर अहतमली, साहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सरायतल्फी मुस्तकिल, सरायतल्फी अहतमली, महगवां, बिरिया नरेंद्रपुर, इटाव आदि।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें