October 3, 2025 22:04:05

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अवैध बालू खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को जनहित सूचना से अवगत कराया

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महराजगंज , जनहित मे अवगत कराना है की बिना परमिट जो अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू का खनन स्थानी थाना क्षेत्र बेलवा घाट सोनबरसा से बलुया टोला व शेषपुर मझौवा या घुघुली मे हो रहा है उसके सूत्र धनउगाही के कारण स्थानीय थाना की संलिप्ता मुख्य है क्यों की बिना उनके मिलाये इस तरह के भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया ही नही जा सकता और जब छापा मारी के लिए स्थानीय थाने को सूचना या साथ लिया जाता है तो उनके मुखबीर के जरिये तथा कथित माफिया को पहुंचने से पहले जानकारी हो जाती है और वह घटना स्थल से गायब हो जाते है। और उनके चक्कर मे किसान का ट्राली ट्रेक्टर जो भाड़ा के चक्कर मे छापामारी टीम व स्थानीय पुलिस के शिकार हो जाते है और पुलिस व टीम निरीह पर कार्यवाही करके अपने ही हाथों अपना पीठ थपथपाती है वही मोहाबरा जैसे ‘अपने मुंह मिंया मिठू ,इस तरह से उन बालू माफियाओं का हौसला बुलंद होता जा रहा कभी इस पर विचार किया गया है की आखिर मे खनन स्थान पर बालू लदी या लादने गये ट्राली ट्रेक्टर मिल जाते है वही मेन माफिया गायब हो जाता है तो इसका सबसे बड़ा कारण यही मिलेगा की स्थानीय पुलिस की संलिप्ता क्यों की बगैर इनके इशारे पर खनन इस तरह से होई नही सकता अगर जिले की छापेमारी करने वाली टीम बिना स्थानीय पुलिस को लिए या जानकारी कराये सीधे खनन स्थल पर पहुंच जाय तो वास्तविकता कुछ और होगी जिस तरह से छापेमारी स्थानीय पुलिस को लेकर किया जा रहा है उस तरह खनन विभाग भी शक के दायरे मे लग रहा है की वह जानबूझ कर माफिया तक नही पहुंचना चाहती और निरीह किसान के ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर माफिया के हौसले पस्त करने के बजाय बढ़ाने मे सहयोग कर रही है यही नही पुलिस विभाग परमिट और वैध तरीके से जो बालू लेकर ट्रेक्टर ट्राली जाते है और जिस थाना के अंर्तगत निकलते है उनका हर महीना का बांधना पड़ता है नही तो थानाक्षेत्र से निकलना मुश्किल हो जाता है और यह तो बिना परमिट व अवैध तरीके से खनन होता जो संभव ही नही है। खनन विभाग तो दूर की बात है इस तरह के उच्चाधिकारी के द्वारा यह आदेश कर दिया जाय की जिस थाना क्षेत्र मे अवैध व बिना परमिट का बालू खनन करते पाया गया तो स्थानीय थाना जिम्मेदार होगा और उनके ऊपर तत्काल दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी। या जिस थानाक्षेत्र मे अवैध बिना परमिट के बालू खनन मिला है उक्त थाना पर कार्यवाही कर दिया जाय तो इसके बाद देखिये कहां इस तरह के खनन के शिकायत मिलती है। निचलौल तहसील मे निवर्तमान उप जिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य एक थें जो परमिट वैध खनन किये गये बालू लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली या ट्रक को ओभर लोड दिखाकर ऐसे दौड़कर पकड़ते थें मानो अंतराष्ट्रीय बार्डर से कोई आतंकी घुस आया हो और वही कोरोना के समय मे इस तहसील मे विदेशी मटर कारोबार चरम सीमा पर था तो मतलब प्रशासन का ध्यान बालू के तरफ मोड़कर जो नही वास्तव मे नही होना चाहिये था वह हो रहा था। यही हाल यहा भी है की अज्ञान मजदूरी करने वाले मारे जाय और डकैती कर के मजदूरी देने वाले सुख की वंशी बजाये अगर इस पर रोक लगाना है तो इस तरह का निर्णय लेना पड़ेगा और प्रश्न का उत्तर अपने आप सामने होगा।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें