शिक्षक के पुत्र ने पी०एच०डी० की डिग्री प्राप्त कर किया नाम रोशन*
1 min readमहराजगंज,ब्लॉक पनियरा अंतर्गत विगत दिनांक 19 जुलाई 2023 को शिक्षक प्रमोद कुमार पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज के पुत्र रत्नेश कुमार पटेल ने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर से पी०एच० डी० डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त कर गांव, समाज, परिवार का नाम रोशन किया। इनका शोध विषय हाईब्रिड इलेक्ट्रौकेमिकल मेथड फार इण्स्ट्टीयल वाटर ट्रीटमेंट था। इस योग्यता को हासिल करने में विशेष सहयोग सुपरवाइजर डा० ओ०ओ० सर और प्रोफेसर विट्ठल गोल, डा० ओ मैम एवं अपने अद्भुत दोस्तों और परिवार के माता-पिता के अथक समर्थन रहा से यह उपाधि प्राप्त किया। अब डाक्टर रत्नेश कुमार पटेल 17 जनवरी 2022 से राजकीय पालीटेक्निक कालेज गोरखपुर में केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं, इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय विन्दवलिया क्षेत्र पनियरा महराजगंज , जूनियर तक की शिक्षा महाराणा प्रताप जूनियर हाईस्कूल महराजगंज , हाई स्कूल की शिक्षा महराजगंज इण्टरमीडिएट कालेज महराजगंज, इण्टरमीडिएट की शिक्षा राजकीय जुबली इण्टर कालेज गोरखपुर, बी०टेक आनन्द इन्जिनियरिंग कालेज आगरा व एम० टेक तक की शिक्षा एच०बी०टी० आई कानपुर से हुई है। साथ ही स्काउट के क्षेत्र में इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार व राज्य पुरस्कार भी प्राप्त हुआ हैं। इस उपलब्धि से माता शैल कुमारी पटेल व पिता प्रमोद कुमार पटेल (शिक्षक पूर्व मा०वि० जड़ार) द्वारा बहुत ही हर्ष व्यक्ति किया हैं। साथ ही भाई,बहन व रिश्तेदार जान्हवी सुमन पटेल,जितेन्द्र पटेल,राजू पटेल,अभिषेक पटेल व कामदा किशोर व यदुपति मिश्र,जगदीश पांडेय,कैलाश गुप्त,मो० अय्यूब अंसारी जिला आईटी सेल प्रभारी टी०एस०सी०टी०, नागेन्द्र चौहान, शम्सतबरेज,रामसुन्दर गुप्ता,राजेश यादव,रामेश्वर मौर्य,अरबिन्द कुमार पांडेय व गाँव के सम्मानित लोगों ने बधाई दी।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह