मकान की शटरिंग खोलते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर,चिकित्सा के दौरान हुई मौत
1 min readमहराजगंज,भिटौली थानाक्षेत्र के शिकारपुर सिंदुरिया मार्ग पर नवनिर्मित मकान का शटरिंग खोलते वक्त ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से स्पर्श होने के कारण बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना 4 बजे शाम की है जब शिकारपुर सिंदुरिया मार्ग पर शटरिंग मजदूर शटरिंग खोल रहा था। छत के बरजे में सटी शटरिंग प्लाई को छुड़ा रहा था तभी हाईटेंशन तार में से चिपक गया।मृतक चौक थानाक्षेत्र के कटैया चौक निवासी मंगेश पुत्र रमेश 21 वर्ष अपने फूफा के शटरिंग कम्पनी में काम करता था। शटरिंग को खोलते वक्त मंगेश हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और अस्पताल ले जाते समय समय मंगेश की मौत हो गयी।सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये शव गृह भेज दिया।पुलिस अग्रीम कार्यवाही मे जुटी हुई है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह