दलित छात्रों को उनके छात्रावास में रहने दिया जाए
1 min read
पूर्व सांसद महाशय मसुरियादीन पासी जी द्वारा 1952 में स्थापित डी सी छात्रावास से प्रशासन द्वारा दलित छात्रों को जबरन बाहर निकालने व कब्जा बेदखल करने के विषय मे
आज दिनाँक 29 जुलाई 2023 को प्रयागराज पत्थर गिरजाघर स्थित मैदान में इस धरने के माध्यम से हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि डी सी छात्रावास बालसन चौराहा प्रयागराज जो की पूर्व सांसद महाशय मसुरियादीन पासी जी के द्वारा सन 1952 में नजूल भूमि पर दलित समाज के छात्रों को रहकर अध्ययन करनें के लिए स्थापित किया गया था। जिसे सन 2008 तक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अनुदान भी मिलता रहा है। भूमाफियाओं और अधिकारियों की सांठगांठ से वर्तमान समय में अनुदान भी बन्द कर दिया गया है। अचानक दिनांक 23.7.2023 दिन रविवार को जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ उसमे रह रहे छात्रों का किताबे व सामान सब बाहर फेंकवा दिया और पूरा छात्रावास खाली करा दिया। विरोध कर रहे छात्रों को जबरन थाना जार्जटाउन पकड़कर शाम तक बैठाए रखा। इसके साथ ही प्रशासन के संरक्षण में भूमाफियाओं नें गुंडों और बाउंसरों के साथ छात्रावास की सीढ़ियों को तोड़कर उसमें गेट लगवाकर ताला जड़ दिया हैं ।
प्रशासन की नियत है कि छात्रावास के निचले हिस्से में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाने वालें भू माफिया विनोद बाली, शशांक रस्तोगी आदि को कब्जा दिलवाया जा सके।
अरविंद सरोज ने कहा कि आपको बताना चाहते हैं कि ठीक इसी प्रकार इलाहाबाद केंद्रीय विश्विद्यालय के आस पास निर्मित छात्रावास जैसे पंत राजकीय छात्रावास , आदि हिन्दू छात्रावास राजपुर तथा गणेश शंकर विद्यार्थी छात्रावास बलुआघाट को भी भूमाफियाओं ने कब्जा करने की साजिश कर रहें हैं ।
दलित छात्रावास राजापुर,हिन्दू छात्रावास बलुआघाट, ईश्वर शरण छात्रावास सरोली,राजेंद्र प्रसाद छात्रावास सलोरी,पंत छात्रावास को प्रशासन ने कोई न कोई कागजी कमी दिखाकर बेशकीमती जमीन को भू माफियाओं के लगभग कब्जा करवा चुका है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपसे निम्न मांगे करते हैं।
1. डी सी छात्रावास से निकाले गए छात्रों को तत्काल पुनर्वास कराया जाए।
2.दलित छात्रावास राजापुर,हिन्दू छात्रावास बलुआघाट, ईश्वर शरण छात्रावास सरोली,राजेंद्र प्रसाद छात्रावास सलोरी, जी बी पंत छात्रावास को बहाल किया जाए।
3.सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग प्रयागराज को विशेष आर्थिक पैकेज देते हुए सभी छात्रावासो को व्यवस्थित कराया जाए।
4.सरकार द्वारा न्यायिक समिति का गठन करके तत्काल पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों व भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
उपस्थित रहें-अरविंद सरोज
एडवोकेट,अखिलेश गुप्ता, संदीप यादव विधायक,सुशील पासी, राजू पासी,आशुतोष गुड्डू,पंकज सोनकर,मंजय सरोज,राकेश गौतम,अरुण विद्यार्थी,लालाराम सरोज,सुनील सरोज,शिवशंकर सरोज,आशीष सरोज,नीरज पासी नवनीत यादव,हरेन्द्र यादव, आदि
भवदीय
अरविंद सरोज
एडवोकेट-इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद
9140431400
9452033361