ताजिया जुलूस की वजह से सड़क की यातायात व्यवस्था बदली
1 min readमहराजगंज,भिसवा ताजिया कर्बला में मेला व ताजिया जुलूस पर प्रशासन की कड़ी इंतजाम की गयी ।पुलिस-प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
रिवाज के अनुसार ताजिया जुलूस निकला।कर्बला भीसवा में आने वाले विभिन्न ग्राम सभाओ से दर्जनों स्थानों से ताजियादार जुलूस की शक्ल में करतब दिखाते हुए ताजिया के साथ कर्बला पर पहुंचते हैं। भारतीय तिरंगा के नीचे थकरी गीत की आवाज से कर्बला गूंज गया । ताजियादारों को प्रशासन की ओर से बहुत ही सहयोग की भावनाएं रही। यहां लगे मेले का लोग लुत्फ उठाए।कर्बला के मेले में पी ए सी जवान,भिटौली थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी मय फोर्स,चौकी प्रभारी शिकारपुर मृतुंज्य उपाध्याय चौकी के समस्त सिपाही समेत कर्बला मेले को सम्पन्न करवाया।इसके बाद ताजिए में रखा सेहरा, फूल ले जाकर अपने कर्बला में दफन कर दिया गया।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह