October 4, 2025 11:26:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

3 किलो मीटर सड़क घंटो का सफर* बार _बार मांग के बाद भी नहीं सुधरी दशा ,महदेवा से बेलवा बुजुर्ग का सड़क

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज में सड़कों की जाल बिछा कर विकास के दावे झूठे में किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते ये सड़कें समय से पहले ही जर्जर हो रहीं हैं और अब ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करते रहती हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। खास बात तो यह है कि इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं। पर वे भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। महदेवा से से सिसवा मुंशी को जोडऩे वाली सड़क काफी इंतजार के बाद बनी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बीच में करीब 3 किलोमीटर की सड़क का काम काफी सालों से अटका हुआ था। 12 वर्षो पहले रिपेयरिंग काफी मांग के बाद सड़क का निर्माण पूरा हुआ था। पर बनने के कुछ ही महीनों बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी। बेलवा बुजुर्ग से महदेवा तक 3 किलोमीटर की सड़क काफी खस्ताहाल में है। मात्र इतना सफर घंटो लग जाते है। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस मार्ग पर दर्जनों यात्री स्कूल के बसें और दो पहिया, चार पहिया वाहन चलते हैं। जहां यात्री यात्रा के पहले भगवान को याद करते हैं। अगर कोई घटना घटती है तो कौन जिम्मेदार होगा। आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपनी बात जिम्मेदार को बताने की कोशिश कर रहे है लेकिन उनके कान में जू तक नही रेंग रहा है। इंजीनियर इस्तियाक आलम ने कहा कि यह जनपद की सबसे खस्ताहा हाल सड़क का रिकार्ड में है। शासन को जल्द से जल्द मरम्मत करना चाहिए, वही भारत पैथलोजी के डॉ.शारूख खान कहते है आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे है जनप्रतिनिधि अगर ध्यान नहीं देंगे तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नाजिम अली, अशफाक खान, सबरे आलम, जियाउल हक, मो आलम, रविंद्र यादव, वसीम , मो अकरम, डा उस्मान आदि लोगो ने जल्द से जल्द रोड बनाने को मांग की।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें