जिलाधिकारी के निर्देश पर हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी,मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया
1 min readमहराजगंज । आज दिनांक 10 अगस्त को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार ( दिनांक 09/08/223 से 15/08/2023 तक) सभी संस्थाओं में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित होना है उसी क्रम में पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से घोष बैण्ड के साथ गगन भेदी नारे लगाते हुए निकली, इस रैली में कुछ छात्राएं भारत माता व रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमूर्ति बनी आगे आगे चल रहीं थीं , कुछ बच्चे अपने हाथों , चेहरों , पूरे शरीर पर तिरंगा झंडा पेन्ट कराएं थे रैली में चल रहे थे , इस रैली में एक छात्र आशीष कुमार भारती ने विशेष प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया ,जो बेहद शानदार लग रहा था इस रैली में जो छात्र छात्राएं टेटू बनाएं हुए चल रहे थे उन्हें पेंट करने का कार्य सहायक अध्यापक कैलाश गुप्त ने किया था जो बहुत ही सुन्दर रहा इस रैली में ग्राम प्रधान , ब्रह्मा जी महराज, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय परिवार से प्रमोद कुमार पटेल, नागेन्द्र, कैलाश गुप्त, जय प्रकाश गौतम , यासमीन जहां , अजीत प्रताप सिंह, बालकरन गौतम , शम्स तबरेज , बैजनाथ पटेल , शशांक शेखर तिवारी , सेवानिवृत्त पूर्व एडी ओ एजी सिद्दीकी , शिवांसी , प्रियंका , वन्दना , अंकिता , रुचि यादव विकास , कुलदीप ,अनूपराज ,आलोक कुमार , सहित तमाम लोगों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह