चौहटन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 06.25 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार
1 min read
चौहटन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 06.25 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह व वृताधिकारी सुखराम वृत चौहटन के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी जयकिशन नि.पु. पुलिस थाना चौहटन ने मय पुलिस जाब्ता के साथ कस्बा चौहटन मे विरात्रा तिराहा के पास मुलजिम रमेश सिंह को किया गिरफ्तार, उसके कब्जे से पुलिस ने 06.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे की सफलता हासिल।
कार्यवाही पुलिस- श्री जयकिशन नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन ने पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विरात्रा तिराहा के समीप एक भूखण्ड मे बने कमरे के पास मुलजिम हिन्दुसिंह पुत्र देरावरसिंह जाति राजपुत निवासी ढोक पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया, पुलिस ने मुलजिम रमेश सिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी महाबार पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 06.25 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर मुलजिम रमेश सिंह को किया गिरफ्तार इस संबंध मे पुलिस थाना चौहटन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम पुलिस अनुसंधान किया जा रहा है।