जनपद चंदौली: विवाहिता ने फांसी लगाकर लीला ही समाप्त कर ली।

- जनपद चंदौली: विवाहिता ने फांसी लगाकर लीला ही समाप्त कर ली।
चंदौली:रतनपुर पड़ाव मैं विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के वजह से आत्महत्या की। मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी पति एवं बेटा संग रतनपुर किराए के मकान में रहती थी।मृतका प्रियंका तिवारी पत्नी दीपक पांडे प्रतापगढ़ निवासी के रूप में हुई है मृतका की पहचान। *संदीप कुमार मंडल प्रभारी वाराणसी*