बच्चों ने काटा केक ,राधाकृष्णन को किया याद
1 min readमहाराजगा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती मंगलवार पांच सितम्बर को क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में संचालित कक्षाओं में बच्चों ने अपनी कक्षानुसार अलग-अलग केक काटा। मिठाइयां बांटी और भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव अनुकरणीय है।संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रगति को भुलाया नहीं जा सकता ।प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि वह कुशल शिक्षाविद,कुशल राजनीतिज्ञ ,कुशल वक्ता और व्यक्तित्व के धनी इंसान थे। उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल ने कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा। कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश के उन्नति, प्रगति व समृद्धि के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया । शारीरिक शिक्षक कृष्णानन्द द्विवेदी ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे। आज के युवा भी उनके बताए सन्मार्ग का अनुसरण करते हैं ।इस मौके पर महेंद्र उपाध्याय ,राजेंद्र कुमार ,श्रवण विश्वकर्मा ,राहुल जायसवाल,राहुल साहनी , प्रदीप वर्मा ,विमलेश पांडे , सुशील त्रिपाठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा विश्वजीत गिरी, नेहा पटेल, नेहा मद्धेशिया ,बबीता सिंह ,रिद्धि मद्धेशिया, निधि पटेल, ऊषा सिंह, अमृता पांडेय,सीमा पांडेय, सुमित्रा वर्मा, रिंशू चौरसिया, राजलक्ष्मी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,डिग्री कॉलेज एवं अन्य निजी विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास एवं परंपरागत ढंग से बनाया गया। विविध कार्यक्रमों संग विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवम सरस्वती इंटर कॉलेज पोखारभिंडा के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैना खंडी चौरा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, टीडी मेमोरियल इंटर कॉलेज घुघली के प्रधानाचार्य अनूप जायसवाल, श्री बजरंगी सिंह इंटर कॉलेज तिलकवनिया के प्रधानाचार्य ब्यास कुमार तिवारी, ललिता सावित्री देवी महिला महाविद्यालय तिलकवनिया में डीएलएड के विभाग अध्यक्ष अमित कुमार घोष एवं श्री गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया के प्राचार्य डॉ दयानंद पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय बरवां विद्यापति में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र कनौजिया और सहायक अध्यापक हरिनारायण यादव ने केक काटकर शिक्षक दिवस को मनाया। इस मौके पर सहायक अध्यापक कुलदीप चंद्र, मंजू यादव, रुक्मणी पटेल, मिथिलेश्वर पाठक एवम अनुज कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह