October 6, 2025 12:03:21

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मिशन इंद्र धनुष के तहत सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने फीता काटा पिलाया पोलियो खुराक

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज ,11 सितम्बर पूरे प्रदेश के साथ महराजगंज में आज से शुरू IMI 0.5 (मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम) के द्वितीय चरण का नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज इंदिरानगर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने फीता काटकर व एक बच्चे को ओरल पोलियो की खुराक पिलाकर उद्घाटन किया ,इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि देश की इतनी बड़ी जन संख्या की स्वास्थ्य सुरक्षा कायम रखने के लिए यह आवश्यक है कि 0-5 वर्ष के सभी बच्चो को जो जानलेवा 11 बीमारियां हैं उनके बचाव केलिए लगाए जाने वाले सभी 12 प्रकार के टीके पूर्ण रूप से अवश्य लग जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी महोदया ने कहा कि भारत सरकार ने दिसम्बर 2023 तक मिजिल्स रुबेला के खात्मे का लक्ष्य रखा है ,इसलिए जरूरी है कि 9-12 माह के सभी बच्चो को MR का पहला टीका वा 16-24 माह के हर बच्चे को एमआर की दूसरी खुराक अवश्य लग जाय। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से हर घर तक पहुंच कर 0-5 वर्ष के हर बच्चे को ढूंढ कर उसे जो भी टीका बाकी है उसे लगाने के लिए कमर कस कर प्रयास करने का आह्वान किया। सदर विधायक ने वहां उपस्थित जनता से व प्रेस के माध्यम से सभी बच्चो के माता पिता से अपने बच्चो को समय से सभी प्रकार के टीके लगवाने का अपील किया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने बताया कि यह अभियान 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगा तथा इसका तृतीय चरण 9अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा ।इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व सीएचसी महराजगंज के चिकित्साधीक्षक dr के o पी o सिंह , who के एसएमओ Dr विकास यादव , क्लिंटन फाउंडेशन के आशुतोष शर्मा , यूनिसेफ के डीएमसी राहुल सिंह ,जिला कोल्ड चैन के नागेंद्र पाण्डेय , Dr नमिता गुप्ता , व अर्बन phc के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें