नमाज पढ़ने गये युवक की बाइक चोरी
1 min readमहाराजगंज,सदर कोतवाली के मोहम्मद शमीम पुत्र सलाउद्दीन ग्राम बेलवा बुजुर्ग थाना भिटौली जनपद महाराजगंज निवासी नूरी जामा मस्जिद सिविल लाईन महाराजगंज के गेट के समीप अपनी गाड़ी संख्या यूपी 56 जे 4380 स्प्लेंडर प्रो, ब्लू ब्लैक कलर की खड़ा करके नमाज अदा करने के लिए गए जब नमाज पढ़ करके वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं मिली । काफी खोज की तथा मौके पूछताछ करके नही मिली तो 112नंबर पर पुलिस को संपर्क किया लेकिन गाड़ी का कही पता नही चला।नगर चौकी प्रभारी महाराजगंज को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह