October 6, 2025 17:03:39

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले सात अभियुक्त गिफ्तार

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज जनपद की साइबर पुलिस और एसओजी टीम में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 45 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र चार लैपटॉप और 9 मोबाइल बरामद किया है जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।
वी/ओ- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की गई थी ।जिससे लोग आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सके वहीं महाराजगंज जनपद के गांवो में सहज जन सेवा केंद्रों पर भी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे । जिला पंचायतीराज विभाग को यह जानकारी हुई कि कुछ सहज जन सेवा केंद्रों द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहे हैं। जिसके बाद संदिग्ध सहज जन सेवा केंद्रों के संचालकों से साइबर सेल ,एसओजी पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूछताछ की तो 7 जन सेवा केंद्रों के संचालकों के मोबाइल एवं लैपटॉप की जब गहन जांच की तो पाया गया इन जन सहज सेवा केंद्रों द्वारा वास्तविक पोर्टल के स्थान पर फर्जी पोर्टल बनाकर फर्जी आईडी बनाकर कूटरचित तरीके से जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जा रहे हैं तथा इन प्रमाण पत्रों के बदले लोगों से ₹100 यूपीआई के माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है । इसके बाद प्रभारी एडीओ पंचायत सदर के तहरीर पर सदर कोतवाली में इन सातो सहज जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि चार फर्जी वेबसाइट चिन्हित किए गए है जिससे ये फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाते थे । वही उन्होंने बताया कि विवेचना में इस चीज की भी जांच की जाएगी कि यह किस तरह से इस वेबसाइट की तरह कोई अन्य वेबसाइट तो नही चला रहे हैं साथ ही साथ जिनका जन्म प्रमाण पत्र उनसे भी पूछताछ किया जाएगा कि किस लाभ के लिए उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें